ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे
राजधानी दिल्ली के यमुना किनारे रहने वाला यह बंदर दरअसल राजा है जिसकी मां मर चुकी है। कुत्ते इसे अपने मुंह में दबाकर उठा लाए थे और इसका पालन पोषण किया। आज खूब सारे कुत्ते राजा के दोस्त हैं और ये साथ खेलते, खाते हैं। इनकी यह दोस्ती अपने तुच्छ स्वार्थ के लिए रिश्तों का खून कर देने वाले इंसानों के लिए एक सबक है।