Search This Blog

Monday, May 31, 2010

आइल ऑफ़ मैन का सबसे ऊँचा शिखर Snaefell है। इसकी ऊंचाई 621 मीटर है। इसे हिम पर्वत भी कहते है। यह डगलस के 15 किमी. उत्तर में स्थित है। यह शिखर पर्यटकों की पसंदीदा शिखर है।




आइल ऑफ़ मैन ( isle of man) यूरोप का एक छोटा सा देश है। इसकी राजधानी डगलस है।
यहाँ की कुछ तस्वीरे-
यहाँ पर पाए जाने वाला अनोखे रंग का तोता(parrot)

पर्यटकों की विशेष पसंदीदा जगह है आइल ऑफ़ मैन
572 वर्ग किलोमीटर में फैला यह देश अपनी अद्भुत छटा के लिए जाना जाता है। यहाँ की कुल जनसख्या (2009) 75049 है।

Friday, May 14, 2010

पथिक तू उठ
ऐ पथिक तू उठ
एक सुबह तेरे तलाश में है
कुछ कर दिखा कुछ कर दिखा
तेरी जिंदगी इस आस में है
तू गिरा तो क्या हुआ
अब तुझे तो उठना है
हर घड़ी अब कह रही है
अब तुझे तो उठना है
जिन्दगी से मत घबरा
जब तक तन में श्वांस है
ऐ पथिक तू उठ
एक सुबह तेरे तलाश में है
एक जूनून होता है कुछ कर दिखने का
एक जज्बा होता है कुछ बताने का
वो जूनून, वो जज्बा कायम रख
जब तक मन में प्यास है
ऐ पथिक तू उठ
एक सुबह तेरे तलाश में है

Wednesday, May 12, 2010

जब हम छोटे थे तो हमारी टूटी फूटी बातो को कोई नहीं समझ पता था तब एक हस्ती थी जो हमारे टूटे फूटे अल्फाजो को समझ जाती थी
आज उसको हम कहते है की आप नहीं समझ सकती
आप को कुछ नहीं पता है
आप की बाते हमें समझ में नहीं आती
शायद एक मुद्दत से मेरी माँ नहीं सोई जब
एक बार मै उससे बोला था की माँ मुझे डर लग रहा है