अगर देश से जात का भेदभाव मिटाना है तो आरक्षण जाति के आधार पर क्यों।एक आम आदमी, एक महीने का बिजली बिल न भर पाए तो कनेक्शन काट दिया जाता है, मगर एक नेता, पाखंडी बाबा या अफसर, जब तक देश समाज या कंपनी को पूरा निगल नहीं जाता तब तक पता ही नहीं चलता, आखिर क्यों॥
अगर देश से जात-पात का भेदभाव मिटाना है तो आरक्षण जाति के अधर पर क्यों.............
एक आम आदमी भूख और अत्याचार से मर जा रहा है। लिकिन सरकार मूर्तियाँ और खेल के नाम पर पैसे लुटने का कारोबार कर रही है........ आखिर क्यों?
एक आम आदमी किसी vip के आने पर अस्पताल नहीं पहुँच पाता है और मर जाता है। जबकि और प्लेन हाइजैक कर लेते है कैसे? क्यों..........?
और कब तक.................
इसके पीछे कौन है.....
पर्दा क्यों नहीं उठ रहा है........?
आज वक्त है जबाब लेने का...............
इस भ्रष्टाचार को मिटायें हम मिलकर...............
एक युवा भारत बनाने का संकल्प लें ..........
आपका संकल्प और हमारा संकल्प ही अपने देश को मजबूत बनता है.
No comments:
Post a Comment